A Miniratna Category - I PSU

Under the administrative control of

Ministry of Steel, Government of India

वी एम ओ


विजन

  • विश्‍व बाजार में ई-कॉमर्स की शीर्ष कंपनी बनना।

  • ट्रेडिंग के क्षेत्र में एक प्रमुख विश्‍वसनीय और पारदर्शी कंपनी बनना।

  • अनुपयोगी सामग्री को टिकाऊ एवं पर्यावरण-हितैषी पुनर्प्रक्रिया के माध्‍यम से उपयोगी सामग्री में बदलना।




मिशन

  • ई-कॉमर्स के व्यापक उपयोग से पारदर्शिता और बेहतर कीमत सुनिश्चित करना।

  • परेशानी मुक्त और निष्पक्ष ई-कॉमर्स से ट्रेडिंग को शक्ति-सम्‍पन्‍न बनाना।

  • टिकाऊ एवं पर्यावरण हितैषी पुर्नप्रक्रिया को बल देना

  • निरंतर नवोन्‍मेष के माध्‍यम से अपने सभी स्‍टेक होल्‍डरों को वांछित परिमाण देना।

  • निरंतर अपने कार्य-क्षेत्र में नए क्षेत्र की तलाश करना तथा अपनी सेवाओं की गुणवत्‍ता में लगातार वृद्धि करना।




उद्देश्य

  • ई-कॉमर्स की विश्‍वसनीय सुगम सेवा से विश्‍व स्‍तर पर सीमा-पार व्‍यवसाय को शक्ति-सम्‍पन्‍न बनाते हुए भारत के शेयर में वृद्धि करना।

  • अपने व्‍यवसायिक सहयोगियों को त्‍वरित और कुशल सेवाएं प्रदान करते हुए अपने व्‍यवसाय के प्रति ग्राहकों के अनुभव को बेहतर बनाना तथा ग्राहकों की संतुष्टि में महत्‍वपूर्ण-सकारात्‍मक योगदान करना।

  • भारत और अन्‍य देशों के सार्वजनिक और निजी क्षेत्र की कंपनियों की लेनदेन एवं बेहतर कीमत पाने के लिए अपना सुरक्षित और पारदर्शी ई-कॉमर्स प्‍लेटफॉर्म उपलब्‍ध कराना।

  • सक्षम, समर्पित और उत्‍प्रेरित कार्यबल का विकास करना।

  • मेटल एवं वेस्‍ट रिसाइक्लिंग के क्षेत्र में तथा ई-कॉमर्स प्‍लेटफॉर्म पर भावी व्‍यवसाय-वृद्धि के लिए ऐसी कंपनियों से संयुक्‍त उद्यम की कंपनी बनाना, जो इन उपक्रमों में समन्‍वयक की भूमिका निभाए।

  • नियोजित पूंजी पर इष्‍टतम रिटर्न सुनिश्चित करने और नेट वर्थ पर 15% की वापसी हासिल करने के लिए उपरोक्‍त गतिविधियों को शुरू करना ।

  • रीसाइक्लिंग क्षमता निर्माण में निवेश कर और स्क्रैप के सुनि‍योजित निपटान के लिए अपना पारदर्शी प्‍लेटफॉर्म देते हुए देश में पुनर्नवीनीकरण मेटल और ई-वेस्ट वस्तुओं की मांग बनाना और उनकी आपूर्ति में वृद्धि करना।