भारत सरकार के इस्पात मंत्रालय के

प्रशासनिक नियंत्रण के तहत

एक मिनी रत्न श्रेणी - I पीएसयू

वी एम ओ


विजन

  • विश्‍व बाजार में ई-कॉमर्स की शीर्ष कंपनी बनना।

  • ट्रेडिंग के क्षेत्र में एक प्रमुख विश्‍वसनीय और पारदर्शी कंपनी बनना।

  • अनुपयोगी सामग्री को टिकाऊ एवं पर्यावरण-हितैषी पुनर्प्रक्रिया के माध्‍यम से उपयोगी सामग्री में बदलना।




मिशन

  • ई-कॉमर्स के व्यापक उपयोग से पारदर्शिता और बेहतर कीमत सुनिश्चित करना।

  • परेशानी मुक्त और निष्पक्ष ई-कॉमर्स से ट्रेडिंग को शक्ति-सम्‍पन्‍न बनाना।

  • टिकाऊ एवं पर्यावरण हितैषी पुर्नप्रक्रिया को बल देना

  • निरंतर नवोन्‍मेष के माध्‍यम से अपने सभी स्‍टेक होल्‍डरों को वांछित परिमाण देना।

  • निरंतर अपने कार्य-क्षेत्र में नए क्षेत्र की तलाश करना तथा अपनी सेवाओं की गुणवत्‍ता में लगातार वृद्धि करना।




उद्देश्य

  • ई-कॉमर्स की विश्‍वसनीय सुगम सेवा से विश्‍व स्‍तर पर सीमा-पार व्‍यवसाय को शक्ति-सम्‍पन्‍न बनाते हुए भारत के शेयर में वृद्धि करना।

  • अपने व्‍यवसायिक सहयोगियों को त्‍वरित और कुशल सेवाएं प्रदान करते हुए अपने व्‍यवसाय के प्रति ग्राहकों के अनुभव को बेहतर बनाना तथा ग्राहकों की संतुष्टि में महत्‍वपूर्ण-सकारात्‍मक योगदान करना।

  • भारत और अन्‍य देशों के सार्वजनिक और निजी क्षेत्र की कंपनियों की लेनदेन एवं बेहतर कीमत पाने के लिए अपना सुरक्षित और पारदर्शी ई-कॉमर्स प्‍लेटफॉर्म उपलब्‍ध कराना।

  • सक्षम, समर्पित और उत्‍प्रेरित कार्यबल का विकास करना।

  • मेटल एवं वेस्‍ट रिसाइक्लिंग के क्षेत्र में तथा ई-कॉमर्स प्‍लेटफॉर्म पर भावी व्‍यवसाय-वृद्धि के लिए ऐसी कंपनियों से संयुक्‍त उद्यम की कंपनी बनाना, जो इन उपक्रमों में समन्‍वयक की भूमिका निभाए।

  • नियोजित पूंजी पर इष्‍टतम रिटर्न सुनिश्चित करने और नेट वर्थ पर 15% की वापसी हासिल करने के लिए उपरोक्‍त गतिविधियों को शुरू करना ।

  • रीसाइक्लिंग क्षमता निर्माण में निवेश कर और स्क्रैप के सुनि‍योजित निपटान के लिए अपना पारदर्शी प्‍लेटफॉर्म देते हुए देश में पुनर्नवीनीकरण मेटल और ई-वेस्ट वस्तुओं की मांग बनाना और उनकी आपूर्ति में वृद्धि करना।

English
Assamese (অসমীয়া)
Bengali (বাংলা)
Bodo (बड़ो)
Dogri (डोगरी)
Goan Konkani (गोवा कोंकणी)
Gujarati (ગુજરાતી)
Hindi (हिन्दी)
Kannada (ಕನ್ನಡ)
Kashmiri (کٲشُر)
Maithili (मैथिली)
Malayalam (മലയാളം)
Manipuri (মণিপুরী)
Marathi (मराठी)
Nepali (नेपाली)
Odia (ଓଡ଼ିଆ)
Punjabi (ਪੰਜਾਬੀ)
Sanskrit (संस्कृत)
Santali (संताली)
Sindhi (سنڌي)
Tamil (தமிழ்)
Telugu (తెలుగు)
Urdu (اردو)
Powered byBhashini Logo

Rate this translation