पुरालेख देखें
शेयरधारकों हेतु सूचना
51वीं वार्षिक आम सभा
शुद्धि-पत्र
कृपया रिकॉर्ड तिथि को जारी सूचना को 16.09.2016 के अखबार और वेबसाइट पर देखें। रिकॉर्ड तिथि ‘‘28.08.2016’’ के बदले ‘‘28.09.2016’’ के रूप में पढ़ा जाए।
अंतिम लाभांश हेतु रिकॉर्ड तिथि की सूचना
यह सूचित किया जाता है कि वर्ष 2015-16 हेतु लाभांश के हकदार शेयधारकों की सूची रिकॉर्ड के अभाव के कारण 28.08.2016 को रिकॉर्ड तिथि के रूप में नियत किया गया। यदि 51वीं वार्षिक आम सभा की बैठक में घोषित किया गया, जो कंपनी के पंजीकृत कार्यालय में 28 सितम्बयर 2016 को 11.00 बजे से आयोजित की गई है।
स्थाईन : कोलकाता
बोर्ड के आदेश द्वारा
दिनांक :13.09.2016
(सुब्रत कुमार राय)
कंपनी सचिव
सूचना देखने के लिए यहां क्लिक करें।
एमएसटीसी लिमिटेड, कोलकाता हेतु निगरानी सेवाओं की आउटसोर्सिंग हेतु निविदा
संदर्भ : निविदा सं. एमएसटीसी/एडमिन/06/02(02)/2016-17
उपरोक्ती निविदा प्रतिभागियों के उपयुक्ति बोली न लगाने के कारण रद्द किया गया ।
बुक क्लो जर और बोनस शेयर के आवंटन हेतु रिकॉर्ड तिथि की सूचना
कंपनी अधिनियम 2013 की धारा 91 के तहत सूचना दी गई है कि कंपनी के सदस्योंा के पंजीकरण और शेयर हस्तांयतरण खाते 30 जून,2016 (गुरुवार) से 7 जुलाई, 2016(गुरुवार) (दोनों तिथियों को लेकर)तक फिलहाल बंद रहेंगे और कंपनी के सदस्योंा के निर्धारण हेतु 30 जून, 2016 (गुरुवार) को ‘रिकॉर्ड तिथि’ स्थिर किया गया है, ये सदस्यस कंपनी के एक वर्तमान पूर्ण प्रदत्त इक्विटी शेयर के बदले एक पूर्ण प्रदत्त बोनस इक्विटी शेयर पाने के हकदार होंगे। कंपनी या रजिस्टेर में 30.06.2016 तक दर्ज किए गए सभी स्थां तरित आवेदनों को रिकॉर्ड में शामिल किया गया है।